अमरावती, 23 जनवरी आंध्र प्रदेश में शनिवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी अवधि में 172 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
विभाग ने कहा कि प्रदेश में अब तक 1.28 करोड़ नमूने की जांच की जा चुकी है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,86,852 हो गयी है । प्रदेश में संक्रमण दर 6.91 फीसदी है।
राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक कुल 8,78,232 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं।
एक अन्य मरीज की मौत के साथ ही इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 7,147 पर पहुंच गयी है।
प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,473 है ।
प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।