आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,546 नए मामले आए, 15 मौतें हुईं

By भाषा | Updated: August 2, 2021 22:41 IST2021-08-02T22:41:24+5:302021-08-02T22:41:24+5:30

1,546 new cases of Kovid-19 came in Andhra Pradesh, 15 deaths occurred | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,546 नए मामले आए, 15 मौतें हुईं

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,546 नए मामले आए, 15 मौतें हुईं

अमरावती, दो अगस्त स्वास्थ्य विभाग के सप्ताह-दर-सप्ताह के विश्लेषण से पता चला है कि आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं क्योंकि कई जिलों में नए मामले ठीक होने वालों की संख्या से अधिक हैं।

आँकड़ों के अनुसार, राज्य में संक्रमण बढ़ रहा है, हालांकि समग्र संक्रमण दर में पिछले सप्ताह मामूली गिरावट आई। उसके पिछले सप्ताह के 2.67 प्रतिशत की तुलना में यह 2.71 रही, जबकि पिछले सप्ताह प्रतिदिन औसतन 1,957 मामले आए थे।

इस बीच, राज्य में सोमवार को सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,546 नए मामले आए, 1,968 लोग ठीक हुए और 15 मौतें हुईं।

नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,70,008 हो गई, जबकि अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 19,36,016 हो गई और मृतकों की संख्या 13,410 हो गई। राज्य में अब तक 2.47 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कुल स्वस्थ होने का प्रतिशत बढ़कर 98.25 प्रतिशत हो गया जबकि मृत्यु दर 0.68 प्रतिशत पर स्थिर रही।

आंध्र प्रदेश में अब 20,582 उपचाराधीन मरीज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,546 new cases of Kovid-19 came in Andhra Pradesh, 15 deaths occurred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे