राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस के 15355 नये रोगी, 74 और मौतें
By भाषा | Updated: April 24, 2021 19:03 IST2021-04-24T19:03:48+5:302021-04-24T19:03:48+5:30

राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस के 15355 नये रोगी, 74 और मौतें
जयपुर, 24 अप्रैल राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के रिकार्ड 15,355 नये मामले आये जबकि 74 और मरीजों की मौत हो गयी।
चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में 15,355 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,98,628 हो गई है जिनमें 1,27,616 रोगी उपचाराधीन हैं।
पिछले 24 घंटे में जयपुर में 3260, जोधपुर में 2015, उदयपुर में 1095, कोटा में 926, अलवर में 891, भीलवाड़ा में 605, बीकानेर में 669, अजमेर में 640, सीकर में 540 नये मरीज सामने आये।
विभाग के अनुसार राज्य में 4959 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 3,67,485 मरीज ठीक हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में जयपुर में नौ, जोधपुर में 11, पाली में नौ, कोटा में आठ, उदयपुर में छह, सीकर में पांच, करौली, बीकानेर व झालावाड़ में तीन तीन, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा एवं भरतपुर में दो-दो मरीजों की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।