राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस के 15355 नये रोगी, 74 और मौतें

By भाषा | Updated: April 24, 2021 19:03 IST2021-04-24T19:03:48+5:302021-04-24T19:03:48+5:30

15355 new coronary virus cases, 74 more deaths reported in Rajasthan | राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस के 15355 नये रोगी, 74 और मौतें

राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस के 15355 नये रोगी, 74 और मौतें

जयपुर, 24 अप्रैल राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस के रिकार्ड 15,355 नये मामले आये जबकि 74 और मरीजों की मौत हो गयी।

चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में 15,355 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,98,628 हो गई है जिनमें 1,27,616 रोगी उपचाराधीन हैं।

पिछले 24 घंटे में जयपुर में 3260, जोधपुर में 2015, उदयपुर में 1095, कोटा में 926, अलवर में 891, भीलवाड़ा में 605, बीकानेर में 669, अजमेर में 640, सीकर में 540 नये मरीज सामने आये।

विभाग के अनुसार राज्य में 4959 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 3,67,485 मरीज ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में जयपुर में नौ, जोधपुर में 11, पाली में नौ, कोटा में आठ, उदयपुर में छह, सीकर में पांच, करौली, बीकानेर व झालावाड़ में तीन तीन, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा एवं भरतपुर में दो-दो मरीजों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15355 new coronary virus cases, 74 more deaths reported in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे