फरीदाबाद में कोविड-19 के 1530 नये मामले सामने आये।
By भाषा | Updated: April 24, 2021 20:39 IST2021-04-24T20:39:22+5:302021-04-24T20:39:22+5:30

फरीदाबाद में कोविड-19 के 1530 नये मामले सामने आये।
फरीदाबाद (हरियाणा), 24 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में शनिवार को कोविड-19 के 1530 नये मामले सामने आये।
उप सिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि फरीदाबाद में शनिवार को 1530 और जो मरीज मिले हैं, वे डबुआ कालोनी, सैनिक कालोनी, सेक्टर-9, सेक्टर-15, 11, 10, 14, चावला कालोनी, सेक्टर-3, सेक्टर-55, सेक्टर-37, 35, 34, 32, 17, 16, 19, 21, एसजीएम नगर, जवाहर कालोनी, सेक्टर-8, एनआईटी नंबर वन, सेक्टर-42, 49, 89, सेक्टर-30, 28, 3, 22, 87 सहित विभिन्न क्षेत्रों से हैं। अब संक्रमितों का आंकड़ा 63734 पहुंच गया है।
उन्होंने बताया कि दस मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद अब मरने वालों का आंकड़ा 476 पहुंच गया है।
उन्होंने बताया कि 934 मरीज आज ठीक हुए जिसके साथ ही अबतक 54634 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 892 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है, जबकि 7732 घरों में पृथक-वास पर हैं। फिलहाल उपचाररत मरीज 8624 हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 87.3 फीसद हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।