मप्र में हवाई मार्ग से पहुंचाई गईं रेमडेसिविर की 15,000 और शीशियां

By भाषा | Updated: April 23, 2021 18:36 IST2021-04-23T18:36:40+5:302021-04-23T18:36:40+5:30

15,000 more vials of Remedisvir transported by air in MP | मप्र में हवाई मार्ग से पहुंचाई गईं रेमडेसिविर की 15,000 और शीशियां

मप्र में हवाई मार्ग से पहुंचाई गईं रेमडेसिविर की 15,000 और शीशियां

इंदौर (मध्यप्रदेश), 23 अप्रैल कोविड-19 की दूसरी लहर के घातक प्रकोप के बीच रेमडेसिविर दवा की करीब 15,000 शीशियां स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार को हवाई मार्ग के जरिये राज्य के अलग-अलग संभागीय मुख्यालयों में भेजी गईं।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले आठ दिन में यह चौथी बार है जब महामारी से संघर्ष कर रही राज्य सरकार ने इस जरूरी दवा की खेप पहुंचाने के लिए सरकारी विमान और हेलिकॉप्टर लगा दिए हों।

उन्होंने बताया कि रेमडेसिविर के कुल 312 बक्से इंदौर हवाई अड्डे पहुंचे जिनमें करीब 15,000 शीशियां हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 69 बक्से इंदौर में रखे गए, जबकि 67 बक्से भोपाल, 33 बक्से ग्वालियर, 26 बक्से सागर, 45 बक्से उज्जैन, 27 बक्से रीवा और 45 बक्से जबलपुर भेजे गए।

गौरतलब है कि कोविड-19 के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर की 15,000 शीशियां ऐसे वक्त मध्यप्रदेश पहुंचीं, जब राज्य में इस दवा की भारी किल्लत है और इसकी कालाबाजारी के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इससे पहले, 15 अप्रैल, 18 अप्रैल और 20 अप्रैल को रेमडेसिविर की शीशियों की खेप इंदौर पहुंची थी। इन खेपों को भी सरकारी विमान और हेलिकॉप्टर के जरिये राज्य के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15,000 more vials of Remedisvir transported by air in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे