राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नये मामले, नौ और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: June 18, 2021 20:22 IST2021-06-18T20:22:43+5:302021-06-18T20:22:43+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नये मामले, नौ और लोगों की मौत
जयपुर,18 जून राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 150 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी । चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में जयपुर में 25, अलवर में 16, हनुमानगढ में 12, सीकर में 11, जोधपुर में 10 नये मामले शामिल है।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य के पांच जिलों बांसवाडा, बांरा, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी में शुक्रवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया।
विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान इस घातक संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गई राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8884 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 620 लोग संक्रमण से ठीक हुए। अब तक राज्य में 3783 संक्रमित उपचाराधीन है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।