गांधीनगर, 2 अक्टूबर:गुजरात के साबरकांठा में 200 फीट गहरे बोरवैल गिरे डेढ़ साल के बच्चे की मंगलवार को मौत हो गई। यह बच्चा सोमवार को बोरवैल में गिरा था। बच्चे को बचाने के लिए लगभग 12 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन चला। लेकिन इसके बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।
खबरों कि मानें तो बोरवैल काफी लंबे समय से बिना ढंके यूं ही खुला पड़ा था। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बोरवैल काफी पुराना है। इसे कवर करने का भी नहीं किया गया।
वहीं, राहत और बचाव के के लिए आए कर्मी ने मीडिया को बताया कि डेढ़ साल का बच्चा 200 फीट गहरे बोरवैल में 60 फीट की गहराई में जाकर अटक गया था। वहां बचाव दल ने बच्चे को पाइप के द्वारा ऑक्सीजन देने की कोशिश की। और उसे बचाने के लिए प्रयास शुरू किए। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
इससे पहले बीते महीनें ही बिहार के मुंगेर में सना नाम की लड़की बोरवैल में गिर गई थी, हालांकि 30 घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।