जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में प्लास्टिक विस्फोटकों की 15 छड़ें बरामद
By भाषा | Updated: April 5, 2021 22:12 IST2021-04-05T22:12:01+5:302021-04-05T22:12:01+5:30

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में प्लास्टिक विस्फोटकों की 15 छड़ें बरामद
श्रीनगर, पांच अप्रैल जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों ने प्लास्टिक के विस्फोटकों की 15 छड़ें बरामद कीं। सेना ने यह जानकारी दी।
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि तंगधार की जामा मस्जिद के पास विस्फोटकों के लेनदेन की सूचना मिली थी जिसके बाद सेना के बम निरोधक दस्ते ने तलाशी अभियान चलाया और विस्फोटक बरामद किए।
उन्होंने कहा, “करनाह में तैनात सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी में सोमवार शाम को प्लास्टिक विस्फोटक की 15 छड़ें बरामद हुई। सेना और पुलिस की सतर्कता के कारण यह संभव हो पाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।