राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नये मामले आए, एक और मरीज की मौत
By भाषा | Updated: July 27, 2021 18:43 IST2021-07-27T18:43:36+5:302021-07-27T18:43:36+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नये मामले आए, एक और मरीज की मौत
जयपुर, 27 जुलाई राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के मंगलवार को 15 नये मामले सामने आए। वहीं, इस घातक संक्रमण से एक और संक्रमित की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नये मामले सामने आये। नये मामलों में उदयपुर के पांच, जयपुर के तीन ,अजमेर-बाड़मेर के दो-दो मरीज शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस घातक संक्रमण से मंगलवार को उदयपुर में एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8,953 हो गई है।आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 34 मरीज ठीक हुए हैं। राजस्थान में इस समय 278 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।