अंतरराज्यीय कच्छा बनियान गिरोह के 15 सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 20, 2021 18:57 IST2021-06-20T18:57:18+5:302021-06-20T18:57:18+5:30

15 members of inter-state briefs vest gang arrested | अंतरराज्यीय कच्छा बनियान गिरोह के 15 सदस्य गिरफ्तार

अंतरराज्यीय कच्छा बनियान गिरोह के 15 सदस्य गिरफ्तार

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 20 जून जिला पुलिस ने रविवार को अंतरराज्यीय कच्छा बनियान गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो कार तथा 20 लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि प्रज्ञप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कटरा से खैरपुर जाने वाले रास्ते पर बदमाशों को घेरा, बाद बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलायीं। मगर पुलिस ने सूझबूझ से कुल 15 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा, पकड़े गए कच्छा बनियान गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि वे उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली में लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

आनंद ने बताया कि कच्छा बनियान गिरोह के सदस्यों के पास से तकरीबन 20 लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण, दो कार तथा अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 members of inter-state briefs vest gang arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे