गढ़चिरौली में नक्सलियों द्वारा रखे गए 15 किग्रा विस्फोटक बरामद

By भाषा | Published: December 5, 2019 06:06 AM2019-12-05T06:06:25+5:302019-12-05T06:06:25+5:30

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है।

15 kg explosives recovered by naxalites found in Gadchiroli | गढ़चिरौली में नक्सलियों द्वारा रखे गए 15 किग्रा विस्फोटक बरामद

गढ़चिरौली में नक्सलियों द्वारा रखे गए 15 किग्रा विस्फोटक बरामद

Highlightsगश्त दल में गढ़चिरौली पुलिस के नौ कर्मी और सीआरपीएफ के चार अधिकारी सहित 40 कर्मी शामिल थे। एक अधिकारी के अनुसार ये विस्फोटक सुरक्षा बलों को लक्ष्य कर रखे गये थे

पुलिस और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक सड़क के नीचे विस्फोटक बरामद किए हैं, जिससे नक्सल प्रभावित जिले में एक बड़ी घटना टल गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गढ़चिरौली जिले में भामरागढ़ इलाके में नक्सलियों द्वारा रखा गए 15 किग्रा विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

गश्त दल में गढ़चिरौली पुलिस के नौ कर्मी और सीआरपीएफ के चार अधिकारी सहित 40 कर्मी शामिल थे। एक अधिकारी के अनुसार ये विस्फोटक सुरक्षा बलों को लक्ष्य कर रखे गये थे। बम रोधी दस्ते को बुलाकर विस्फोटक को नियंत्रित धमाके के जरिये निष्क्रिय किया गया।

अधिकारी के अनुसार विस्फोटक के वजन को देखते हुए जानमाल की बड़ी क्षति होने की आशंका थी। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बालकवडे ने दस्ते और पुलिस की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है। 

Web Title: 15 kg explosives recovered by naxalites found in Gadchiroli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे