उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोषित हुआ 15 दिन का लॉकडाउन, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से देशभर में हुई 613 मौतें

By रजनीश | Updated: July 6, 2020 04:59 IST2020-07-06T04:59:43+5:302020-07-06T04:59:43+5:30

कोरोना वायरस महामारी के दौर में रविवार को एक और बुरी खबर यह है कि भारत अब दुनिया में कोविड-19 से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है। पहले अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत चौथे स्थान पर था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में लगातार बड़ी संख्या में कोविड-19 के मामले आने के कारण भारत में रूस से अधिक मामले हो गये हैं।

15-day lockdown in urban areas of Mau district from Monday in uttar pradesh | उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोषित हुआ 15 दिन का लॉकडाउन, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से देशभर में हुई 613 मौतें

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकेन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 6,73,165 मामले सामने आए हैं, वहीं देश में अभी तक 19,268 लोग की मौत हुई है। पूरी दुनिया से कोविड-19 के आंकड़े जुटाने वाले वर्ल्डो मीटर के अनुसार, रूस में अभी तक 6,81,251 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, और सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जिनकी संख्या 29,54,999 है।

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शहरी इलाकों में 15 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि जिले के शहरी इलाकों में 15 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है जो छह जुलाई से 21 जुलाई तक प्रभावी रहेगा।

उन्होंने बताया कि जिले के हॉटस्पॉट में लोग बगैर मास्क और ग्लव्स पहने आवाजाही कर रहे हैं, जिसकी वजह से कोविड-19 महामारी का जिले में तेजी से प्रसार हो रहा है। त्रिपाठी ने कहा कि जिले में 21 स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र के आजमगढ़ तिराहे से लेकर पूरे शहर को लॉकडाउन के मद्देनजर सील कर दिया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक  24,850 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या  6,73,165 हो गई है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 613 और लोगों की मौत के साथ रविवार को मृतक संख्या 19,268 हो गई। देश में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

वहीं, वायरस के प्रसार को काबू करने के मद्देनजर असम और कर्नाटक जैसे राज्य चुनिंदा जगहों पर लॉकडाउन के साथ ही प्रतिबंधों को सख्ती से लागू कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में एक ही दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख के पार चला गया जबकि तमिलनाडु में यह संख्या 1.11 लाख और दिल्ली में भी एक लाख के करीब पहुंच गयी है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच असम के दीमा हसाओ जिले में सोमवार से दो हफ्ते का लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले के बाद दीमा हसाओ राज्य का दूसरा जिला है जहां पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। कामरूप मेट्रोपोलिटन में 28 जून से 12 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन है। इसमें मुख्य रूप से गुवाहाटी शहर आता है। वहीं, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मंगलुरु शहर और उपनगरीय इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रविवार को लागू किये गए संपूर्ण लॉकडाउन को लोगों ने पूरा समर्थन दिया और इस दौरान यहां सड़कें सूनी रही। यदि कोई और अधिसूचना न जारी की गई तो पूर्ण लॉकडाउन 2 अगस्त तक हर रविवार लागू किया जाएगा।

Web Title: 15-day lockdown in urban areas of Mau district from Monday in uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे