केरल में जीका वायरस संक्रमण के 15 मामले सामने आए

By भाषा | Updated: July 10, 2021 21:40 IST2021-07-10T21:40:20+5:302021-07-10T21:40:20+5:30

15 cases of Zika virus infection reported in Kerala | केरल में जीका वायरस संक्रमण के 15 मामले सामने आए

केरल में जीका वायरस संक्रमण के 15 मामले सामने आए

तिरुवनंतपुरम, 10 जुलाई केरल में जीका वायरस संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। इस तरह राज्य में इस विषाणु संक्रमण के 15 मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि नंथनकोड निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति के नमूने में जीका संक्रमण की पुष्टि हुई है।

तिरुवनंतपुरम में अब तक इस विषाणु संक्रमण के 14 मामले सामने आ चुके हैं।

इस बीच, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा कि केरल में जीका संक्रमण के मामले सामने आए हैं और यह अप्रत्याशित नहीं है क्योंकि यह विषाणु डेंगू और चिकुगुनिया फैलाने वाले एडीस मच्छर से फैलता है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की बीमारियों को रोकने के लिए जिला तथा राज्य स्तर की इकाइयों को और मजबूत किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 cases of Zika virus infection reported in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे