कुर्बानी के लिए राजस्थान से अवैध रूप से पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 15 ऊंट बरामद, नौ गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 3, 2021 13:18 IST2021-02-03T13:18:38+5:302021-02-03T13:18:38+5:30

15 camels being illegally taken from Rajasthan to West Bengal for sacrifice, nine arrested | कुर्बानी के लिए राजस्थान से अवैध रूप से पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 15 ऊंट बरामद, नौ गिरफ्तार

कुर्बानी के लिए राजस्थान से अवैध रूप से पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 15 ऊंट बरामद, नौ गिरफ्तार

पाकुड़ (झारखंड), तीन फरवरी राजस्थान के भरतपुर से अवैध रूप से कुर्बानी के लिए झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 15 ऊंटों को पाकुड़ में वन विभाग के अधिकारियों ने बरामद किया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बरामद ऊंटों, ट्रक चालक एवं खलासी समेत तीन लोगों को छुड़ाने आये पश्चिम बंगाल के छह तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पाकुड़ के वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) अनिल कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘स्थानीय गोकुलपुर स्थित नाका पर मंगलवार देर रात को राजस्थान से तस्करी कर ले जाए जा रहे 15 ऊंटों से लदे ट्रक को उनकी टीम ने जब्त कर उसमें सवार साजिद, चालक बॉबी कुमार और अजय पाल को गिरफ्तार कर लिया। साजिद उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है जबकि बॉबी और अजय राजस्थान के निवासी हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि ऊंटों और गिरफ्तार लोगों को छुड़ाने के लिए पश्चिम बंगाल से करीब छह तस्कर पाकुड़ आए थे। सभी नौ लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। तस्करों का वाहन भी जब्त कर लिया गया है।

सिंह ने बताया कि तस्करों ने वन विभाग के अधिकारियों को धमकाया और फिर घूस देने की कोशिश की। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पश्चिम बंगाल में दक्षिण दिनाजपुर के अल्ताफ हुसैन, मुश्ताक हुसैन, मुकम्मिल हुसैन और मालदा के अलीमुद्दीन एवं गियासुद्दीन तथा उत्तर प्रदेश के बागपत के आदिल के रूप में हुई है। जब्त ऊंटों को बुधवार को पशु क्रूरता निवारण के सदस्य सचिव को सौंप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 camels being illegally taken from Rajasthan to West Bengal for sacrifice, nine arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे