आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 14,986 नए मामले, 84 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: May 10, 2021 18:10 IST2021-05-10T18:10:48+5:302021-05-10T18:10:48+5:30

14,986 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 84 patients died | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 14,986 नए मामले, 84 मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 14,986 नए मामले, 84 मरीजों की मौत

अमरावती, 10 मई आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 14,986 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13 लाख को पार कर 13,02,589 हो गयी। कोविड-19 के ये नए मामले 60,124 लाख नमूनों की जांच करने पर सामने आये।

राज्य में पिछले पांच दिनों में कोविड-19 के एक लाख नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले पांच मई को कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 लाख के आंकड़े को पार कर गयी।

अद्यतन स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में सोमवार को सुबह 9 बजे समाप्त होने वाले 24 घंटे में 16,167 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए जबकि 84 मरीजों की मौत हो गई।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 11,04,431 हो गयी है।

राज्य में इस महामारी के कारण अब तक 8,791 लोगों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक, इस समय कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,89,367 हो गयी है।

पूर्वी गोदावरी जिला सबसे बुरी तरह प्रभावित है जहां संक्रमण के 2,352 नए मामले सामने आए हैं। छह जिले ऐसे हैं जहां नए मामलों की संख्या 1200 से 1700 के बीच रही है जबकि छह ऐसे जिले हैं जहां नए मामले एक हजार से कम रहे हैं।

पश्चिमी गोदावरी और गुंटूर जिलों में कोविड-19 के कारण क्रमश: 12 और 19 लोगों की मौत हुई है। जबकि पूर्वी गोदावरी में 10, विशाखापत्तनम में नौ, एसपीएस नेल्लोर और विजयनगरम में आठ-आठ, चितौड़ और कुरनूल में छह-छह, कृष्णा और श्रीकाकुलम में चार-चार, अनंतापुरामू और कडपा में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन-तीन मरीजों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14,986 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 84 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे