आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,445 नए मामले, 11 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: September 15, 2021 19:35 IST2021-09-15T19:35:47+5:302021-09-15T19:35:47+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,445 नए मामले, 11 और मरीजों की मौत
अमरावती, 15 सितंबर आंध्र प्रदेश में बुधवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,445 नए मामले सामने आए, 11 मरीजों की मौत हो गई और 1,243 लोग ठीक हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि अभी राज्य में 14,603 मरीज उपचाराधीन हैं।
अब तक कुल 20,33,419 लोग संक्रमित हो चुके हैं, 14,030 मरीजों की मौत हो चुकी है और कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 20,04,786 लोग ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।