केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1412 नये मामले
By भाषा | Updated: March 8, 2021 20:04 IST2021-03-08T20:04:59+5:302021-03-08T20:04:59+5:30

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1412 नये मामले
तिरूवनंतपुरम, आठ मार्च केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1412 नये मामले सामने आये जबकि 3,030 मरीज संक्रमण मुक्त हुये । प्रदेश में अब 39,236 मरीज उपचाराधीन हैं । सरकार ने इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यहां बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 10,79,088 हो गयी है । बयान में कहा गया है कि इनमें से कुल 10,34,895 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
इसमे कहा गया है कि जो लोग संक्रमित पाये गये हैं उनमें दक्षिण अफ्रीका से लौटे लोग भी शामिल हैं ।
बयान में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक कुल 1,19,31,921 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।