गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के 140 नये मामले
By भाषा | Updated: December 6, 2020 15:14 IST2020-12-06T15:14:51+5:302020-12-06T15:14:51+5:30

गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के 140 नये मामले
नोएडा, छह दिसंबर उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर मे रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 140 नये मरीज सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 23,458 हो गयी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार सुबह तक 140 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर जनपद में 23,458 हो गयी है ।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित 158 मरीजों का सफल उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दी गयी है और अब तक जनपद में 22,336 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
दोहरे ने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,038 मरीजों का उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 84 लोगों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।