गुजरात में मिला 1.4 टन गांजा, एक गिरफ्तार, तीन फरार

By भाषा | Published: July 24, 2021 03:12 PM2021-07-24T15:12:21+5:302021-07-24T15:12:21+5:30

1.4 ton ganja found in Gujarat, one arrested, three absconding | गुजरात में मिला 1.4 टन गांजा, एक गिरफ्तार, तीन फरार

गुजरात में मिला 1.4 टन गांजा, एक गिरफ्तार, तीन फरार

सूरत, 24 जुलाई गुजरात में सूरत जिले के पलसाना तालुका से 1.4 टन गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 1.14 करोड़ रुपये है। इस बाबत ओडिशा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सूरत के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सांकी गांव में एक रिहायशी इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा और 1.14 टन गांजा बरामद किया।

उन्होंने बताया कि एसओजी टीम ने ओडिशा के गंजाम जिले के गंगापुर के निवासी विकास गौड़ा को प्रतिबंधित पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य को मामले में वांछित घोषित किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि वांछित आरोपी बाबू नाहक और विक्रम परिधा ने सिबराम नाहक से मादक पदार्थ खरीदा था और उसे बेचने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि तीन अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1.4 ton ganja found in Gujarat, one arrested, three absconding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे