हरियाणा में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 1391 नये मामले, नौ की मौत

By भाषा | Published: August 30, 2020 04:58 AM2020-08-30T04:58:18+5:302020-08-30T04:58:18+5:30

बुलेटिन के अनुसार करनाल, भिवानी, पंचकूला और यमुनानगर में दो-दो और गुड़गांव में एक मरीज की मौत हुई है।

1391 new cases of corona virus in Haryana, nine deaths | हरियाणा में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 1391 नये मामले, नौ की मौत

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsइसके अनुसार गुड़गांव में 124, फरीदाबाद में 158, करनाल में 140, रेवाड़ी में 110, पंचकूला में 96, हिसार में 78 मामले सामने आए हैं।बुलेटिन में बताया गया है कि इस समय राज्य में 10,606 मरीजों का इलाज चल रहा है।

चंडीगढ़: हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 1,391 नये मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 61,987 पहुंच गई जबकि इस महामारी से नौ और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 670 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के अनुसार करनाल, भिवानी, पंचकूला और यमुनानगर में दो-दो और गुड़गांव में एक मरीज की मौत हुई है। इसके अनुसार गुड़गांव में 124, फरीदाबाद में 158, करनाल में 140, रेवाड़ी में 110, पंचकूला में 96, हिसार में 78, सोनीपत और कुरुक्षेत्र 75-75, यमुनानगर में 87 नये मामले सामने आये है।

बुलेटिन में बताया गया है कि इस समय राज्य में 10,606 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 50,711 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 81.81 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.08 प्रतिशत रह गई है। भाषा शुभांशि माधव माधव

Web Title: 1391 new cases of corona virus in Haryana, nine deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे