केरल में कोविड-19 के 13,834 नए मामले, 95 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: October 1, 2021 19:02 IST2021-10-01T19:02:42+5:302021-10-01T19:02:42+5:30

13,834 new cases of Kovid-19 in Kerala, 95 patients died | केरल में कोविड-19 के 13,834 नए मामले, 95 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 13,834 नए मामले, 95 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम, एक अक्टूबर केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 13,834 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46,94,719 हो गई। राज्य में इसके अलावा महामारी से 95 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 25,182 हो गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

वीणा जॉर्ज ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,42,499 है, जिसमें से केवल 11.5 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,05,368 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई।

विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में सर्वाधिक 1,823 नए मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 1,812 और तिरुवनंतपुरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,464 नए मामले सामने आए।

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 13,767 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 45,26,429 हो गई है। राज्य में कुल 4,40,194 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 17,976 लोग विभिन्न अस्पतालों में पृथक-वास में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13,834 new cases of Kovid-19 in Kerala, 95 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे