झारखंड में कोविड के 138 नये मामले सामने आये, पाकुड़ में उपचाराधीन मामला एक भी नहीं
By भाषा | Updated: June 21, 2021 21:39 IST2021-06-21T21:39:11+5:302021-06-21T21:39:11+5:30

झारखंड में कोविड के 138 नये मामले सामने आये, पाकुड़ में उपचाराधीन मामला एक भी नहीं
रांची, 21 जून झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 138 नये मामले सामने आये। इस बीच प्रदेश के पाकुड़ जिले में एकमात्र उपचाराधीन मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जिससे वहां अब एक भी मरीज शेष नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 138 नये मामले सामने आये और इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 344543 हो गयी है ।
इसमें कहा गया है कि उपरोक्त अवधि में प्रदेश में संक्रमण के कारण किसी की भी मौत नहीं हुयी है जिससे महामारी से मरने वालों का आंकड़ा प्रदेश में 5099 पर बना हुआ है।
दूसरी ओर, प्रदेश के पाकुड़ जिले के उपायुक्त कुलदीप चैधरी ने आज घोषणा की कि अब जिले में एक भी कोरोना संक्रमित शेष नहीं रहा, क्योंकि संक्रमण मुक्त होने के बाद एकमात्र उपचाराधीन मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 344543 संक्रमितों में से 337848 संक्रमणमुक्त हो चुके हैं । इसमें कहा गया है कि 1596 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।