ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े 1.37 लाख की लूट, ग्रामीणों के साहस से लुटेरे गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 25, 2021 20:46 IST2021-08-25T20:46:08+5:302021-08-25T20:46:08+5:30

ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े 1.37 लाख की लूट, ग्रामीणों के साहस से लुटेरे गिरफ्तार
झारखंड के चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के पन्दनी पंचायत में बुधवार सुबह भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में दिन दहाड़े अपराधियों ने 1.37 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गये लेकिन ग्रामीणों के साहस के चलते चंद घंटों के भीतर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक लुटेरे को खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गये अपराधी की निशानदेही पर छापेमारी अभियान चलाकर दो अन्य को वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उनके पास से दो पिस्तौल एवं गोली बरामद की गई है। चतरा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की तत्परता से फरार दो अन्य अपराधियों को वारदात के दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों की पहचान प्रकाश यादव उर्फ छोटू यादव (24), पुरषोत्तम यादव (19) तथा दिनेश साव (19) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।