उत्तराखंड में कोविड-19 के 136 नए मामले, और चार मौतें

By भाषा | Published: June 20, 2021 07:31 PM2021-06-20T19:31:00+5:302021-06-20T19:31:00+5:30

136 new cases of Kovid-19 in Uttarakhand, and four deaths | उत्तराखंड में कोविड-19 के 136 नए मामले, और चार मौतें

उत्तराखंड में कोविड-19 के 136 नए मामले, और चार मौतें

देहरादून, 20 जून उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 के 136 नए मामले आए जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से और चार लोगों की मौत हुई है। राज्य में ब्लैक फंगस से और एक मरीज की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में अभी तक कुल 3,38,644 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं, संक्रमण से 7,035 लोगों की मौत हुई है।

ताजा मामलों में सर्वाधिक 53 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि उत्तरकाशी में 22, टिहरी में 14, उधमसिंह नगर में 11 और रूद्रप्रयाग में 10, हरिद्वार में नौ, पौडी और पिथौरागढ़ में चार—चार जबकि चंपावत में पांच, नैनीताल में तीन और चमोली में एक मरीज मिला। दो जिलों, अल्मोडा और बागेश्वर में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,136 हैं जबकि 3,22,681 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस के पांच और मामले सामने आए जबकि संक्रमण से और एक मरीज की मौत हो गई। प्रदेश में इस रोग से पीड़ित अब तक 451 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 77 की मृत्यु हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 136 new cases of Kovid-19 in Uttarakhand, and four deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे