लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवसः सोनिया गांधी ने दिल्ली में फहराया तिरंगा, 'भारत बचाओ' मार्च का आयोजन

By एएनआई | Updated: December 28, 2019 15:02 IST

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सोनिया गांधी ने दिल्ली स्थित कार्यालय में फहराया तिरंगा।

Open in App

कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस मुख्यालय पर तिरंगा फहराकर स्थापना समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोरा, एके एंटनी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने वंदे मातरम का गान किया। आज कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा देशभर में 'संविधान बचाओ, भारत बचाओ' मार्च निकाला जा रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में भी मार्च आयोजित किया जा रहा है। 

पार्टी के नेताओं द्वारा सार्वजनिक बैठकों में उनकी भाषाओं में संविधान की उद्देशिका और प्रस्तावना को पढ़ा जाएगा। राहुल गांधी गुवाहाटी में कार्यक्रम में शामिल होंगे जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ में एक कार्यक्रम में भाग लेंगी। पार्टी के एक बयान में कहा गया है कि अन्य वरिष्ठ नेता भी अपने-अपने राज्यों में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 

कांग्रेस पार्टी के एक बयान में कहा गया, "पार्टी हर उस मौके पर खड़ी रहेगी जब भारत के संविधान के सामने कोई चुनौती होगी। पार्टी हर उस स्थिति में  देश के साथ है जब बेरोजगारी और आर्थिक मंदी की मार के बीच देश को अपनी प्रगति के रास्ते से पटरी से उतारने का कोई भी प्रयास होगा।" आपको बता दें  कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर, 1885 को एक ब्रिटिश, एलन ऑक्टेवियन ह्यूम द्वारा की गई थी।

कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को 135वें स्थापना दिवस का जश्न मनाया और इस मौके पर पार्टी ने कहा कि उसके लिए सदा सबसे पहले भारत है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ''देश के लिए बलिदान कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे ऊपर है। हमारी स्थापना के बाद से, स्वतंत्रता आंदोलन के दैरान और आगे भी हमेशा सबसे पहले भारत है।'' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं ने दशकों से देश में बिना स्वार्थ के योगदान दिया है। राहुल गांधी असम में एक रैली को संबोधित करेंगे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। 

टॅग्स :भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSardar Patel Birth Anniversary: पहले उप-प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य, जिन्हें जानकर आप खुश होंगे

भारतबीजेपी ने कहा- सनातन के खिलाफ हमला सोची समझी रणनीति, पवार के घर होने वाली बैठक को 'एंटी हिंदू कोआर्डिनेशन कमेटी' की मीटिंग कहा

भारतआखिर 26 जनवरी को ही क्यों भारत में मनाया जाता है गणतंत्र दिवस, भारतीय संविधान क्या है और यह कब हुआ था लागू, जानें सबकुछ

भारतदेश के 22 शहरों में कांग्रेसी नेता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, आतंकवाद से कनेक्शन को लेकर बीजेपी पर करेंगे प्रहार

राजनीतिबजट से पहले मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला, आने वाले बजट से नहीं कोई उम्मीद

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी