दिल्ली में कोविड-19 के 134 नए मामले, किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई

By भाषा | Updated: February 17, 2021 23:43 IST2021-02-17T23:43:39+5:302021-02-17T23:43:39+5:30

134 new cases of Kovid-19 in Delhi, no infected patient died | दिल्ली में कोविड-19 के 134 नए मामले, किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई

दिल्ली में कोविड-19 के 134 नए मामले, किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई

नयी दिल्ली, 17 फरवरी राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 134 नए मामले सामने आए हालांकि महामारी से किसी भी मरीज की जान नहीं गई। फरवरी में यह तीसरी बार है कि संक्रमण से यहां एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

दिल्ली में संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद अब संक्रमण दर 0.22 फीसदी है। मंगलवार को शहर में 39,852 नमूनों की आरटी-पीसीआर और 20,034 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच की गई जिनमें से 134 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि अब 1,078 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,37,315 हो गई। दिल्ली में अब तक कुल 10,894 लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में करीब नौ महीने बाद नौ फरवरी को पहली बार संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 134 new cases of Kovid-19 in Delhi, no infected patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे