महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,338 नये मामले, संक्रमण से 36 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: October 29, 2021 22:22 IST2021-10-29T22:22:51+5:302021-10-29T22:22:51+5:30

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,338 नये मामले, संक्रमण से 36 लोगों की मौत
मुंबई, 29 अक्टूबर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,338 नये मामले आने के साथ ही शुक्रवार तक राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 66,09,292 हो गयी। संक्रमण से और 36 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,40,17 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, बुधवार के मुकाबले आज आए नये मामलों की संख्या में भी कमी आयी है। बृहस्पतिवार को राज्य में 1,418 नये मामले आए थे जबकि 36 लोगों की मौत हुई थी।
पिछले 24 घंटों में 2,584 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है और अभी तक कुल 64,47,038 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में फिलहाल 18,465 मरीज उपचाराधीन हैं।
महाराष्ट्र में संक्रमण से उबरने की दर फिलहाल 97.55 प्रतिशत है और मृत्युदर 2.12 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,22,990 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अभी तक कोविड-19 के 6,24,39,900 नमूनों की जांच हुई है।
राज्य के चार जिलों एवं चार नगर निगमों में पिछले 24 घंटे में कोई नया मरीज सामने नहीं आयाी। सबसे ज्यादा 330 नये मामले मुंबई से आए, जबकि अहमदनगर में 142 नये मामले आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।