कर्नाटक में कोविड-19 के 1,336 नये मामले, 16 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: November 17, 2020 22:39 IST2020-11-17T22:39:08+5:302020-11-17T22:39:08+5:30

कर्नाटक में कोविड-19 के 1,336 नये मामले, 16 मरीजों की मौत
बेंगलुरु, 17 नवंबर कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,336 नए मामले सामने आये तथा 16 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,64,140 तक पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या 11,557 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार आज 2100 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 8,27,241 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
विभाग के अनुसार, राज्य में अभी 25,323 मरीजों का इलाज चल रहा है। उनमें से 693 ‘आईसीयू’ में हैं। बेंगलुरु शहर में मंगलवार को संक्रमण के 729 नये मामले सामने आये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।