उत्तराखंड में सामने आये कोविड-19 के 1334 नए मामले
By भाषा | Updated: April 12, 2021 23:12 IST2021-04-12T23:12:43+5:302021-04-12T23:12:43+5:30

उत्तराखंड में सामने आये कोविड-19 के 1334 नए मामले
देहरादून, 12 अप्रैल उत्तराखंड में सोमवार को और 1334 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने से महामारी के मामले बढ़कर 110146 हो गये जबकि सात अन्य लोगों ने इस बीमारी के चलते दम तोड दिया ।
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में सर्वाधिक 554 देहरादून जिले में सामने आए जबकि हरिद्वार में 408, नैनीताल में 114 और उधमसिंह नगर में 89 मरीज मिले ।
प्रदेश में सात और कोविड मरीजों की मौत हो गयी । अब तक महामारी से 1767 मरीज जान गंवा चुके हैं ।
प्रदेश में आज 605 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 98492 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7846 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।