तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,320 नए मामले, पंजाब में 802 नए मरीज सामने आए
By भाषा | Updated: December 6, 2020 22:56 IST2020-12-06T22:56:37+5:302020-12-06T22:56:37+5:30

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,320 नए मामले, पंजाब में 802 नए मरीज सामने आए
चेन्नई/चंडीगढ़, छह दिसंबर तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस के 1,320 नए मरीज सामने आए, जबकि 16 और संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं कर्नाटक में कोविड-19 के 1,247 नए मरीज सामने आए।
तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7.90 लाख् हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 11,793 पर पहुंच गई है।
बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 10,788 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।
पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 802 नए मामले सामने आये तथा 10 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,56,226 पर पहुंच गई है, जबकि मृतकों की संख्या 4,915 हो गई।
पंजाब स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 7,896 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।