राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित 13 लोगों की मौत, 1045 नए मामले
By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:30 IST2020-12-15T21:30:10+5:302020-12-15T21:30:10+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित 13 लोगों की मौत, 1045 नए मामले
जयपुर, 15 दिसंबर राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1045 नए मामले मंगलवार को सामने आए। इससे अब तक राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,93,584 हो गई है। वहीं, राज्य में संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2568 हो गयी। राज्य में अब तक जयपुर में 480, जोधपुर में 274, अजमेर में 209, बीकानेर में 164, कोटा में 160, भरतपुर में 116, उदयपुर में 107, और पाली में 103 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्य में 1722 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। इससे राज्य में अब तक कुल 2,75,506 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 15,510 रोगी उपचाराधीन हैं।
नये मामलों में जयपुर में 357, कोटा में 97,उदयपुर में 87, जोधपुर में 76,अजमेर में 60, नागौर में 48, अलवर-पाली में 38-38, डूंगरपुर में 37 मामले शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।