जयपुर में 13 पाक विस्थापित नागरिकों को मिली भारतीय नागरिकता

By भाषा | Updated: December 14, 2021 21:19 IST2021-12-14T21:19:06+5:302021-12-14T21:19:06+5:30

13 Pak displaced citizens got Indian citizenship in Jaipur | जयपुर में 13 पाक विस्थापित नागरिकों को मिली भारतीय नागरिकता

जयपुर में 13 पाक विस्थापित नागरिकों को मिली भारतीय नागरिकता

जयपुर, 14 दिसंबर जयपुर में रह रहे 13 पाक विस्थापित नागरिकों को मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से भारत की नागरिकता प्रदान की गई। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।

बयान में कहा गया है कि अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) इकबाल खान ने मंगलवार को 13 पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की।

बयान के अनुसार खान ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान करते हुये सभी को बधाई दी और उनसे जिम्मेदार भारतीय नागरिक बनने की अपील की।

इसमें कहा गया है कि नागरिकता का प्रमाण पत्र प्राप्त कर भारतीय नागरिक बनने वाले 13 पाक विस्थापितों में भवर राम, झंमु माई व किरण लाल शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13 Pak displaced citizens got Indian citizenship in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे