महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर

By भाषा | Updated: May 21, 2021 18:59 IST2021-05-21T18:59:04+5:302021-05-21T18:59:04+5:30

13 Maoists killed in encounter with police in Gadchiroli, Maharashtra | महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर

मुंबई, 21 मई महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए। इसमें सात महिला नक्सली भी थीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सली कसुनसूर दलम से जुड़े हुए थे।

यह मुठभेड़ ऐसे वक्त हुई जब महाराष्ट्र के गृह मंत्री राज्य के गढ़चिरौली जिले के दौरे पर थे। गढ़चिरौली मुंबई से करीब 900 किलोमीटर दूर है।

गढ़चिरौली पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि तेंदू पत्ता की नीलामी चलने के कारण नक्सलियों के वसूली के लिए एटापल्ली तहसील के पैडी जंगल क्षेत्र में एकत्र होने की सूचना मिली थी।

इसके बाद जिला पुलिस के सी-60 कमांडो की एक टीम वहां भेजी गयी। समर्पण करने की अपील के बावजूद सी-60 कमांडो पर 60-70 नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। यह मुठभेड़ सुबह छह बजे से साढ़े सात बजे के बीच हुई।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से सात महिला नक्सलियों और छह पुरूष नक्सलियों के शव बरामद किए गए। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने का भी अनुमान है लेकिन वे भाग निकले। घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर, एक कार्बाइन, एक राइफल और विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुठभेड़ 2019 में जिले में घात लगाकर किए गए हमले में शहीद 15 पुलिसकर्मियों को ‘श्रद्धांजलि’ है। उन्होंने कहा कि सितंबर 2020 से जिले में 27 नक्सली मारे गए हैं।

गढ़चिरौली के दौरे पर आए महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने अभियान के लिए पुलिस की सराहना की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नक्सली हमारे लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे गर्व है कि पुलिस अधिकारी और जवान उन्हें करारा जवाब दे रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13 Maoists killed in encounter with police in Gadchiroli, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे