लाइव न्यूज़ :

बुलढाणा ट्रक हादसे में मारे गए 13 मजदूर मध्य प्रदेश से

By भाषा | Updated: August 21, 2021 00:16 IST

Open in App

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार को एक ट्रक के सड़क पर बने गड्ढे के कारण पलट जाने से जिन 13 मजदूरों की मौत हुई है, वे सभी मध्य प्रदेश के निवासी थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जिन 13 मजदूरों की मौत हुई है, उनमें से आठ मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के रहने वाले थे, जबकि पांच धार जिले के निवासी थे। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना दिन में करीब 12 बजे सिंधखेड़ाजा-मेहकर रोड पर ताडेगांव फाटा में दुसरबीड गांव के पास उस समय हुई जब मजदूरों को नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे परियोजना पर काम के लिए ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि राजमार्ग परियोजना के लिए ढुलाई करने वाले ट्रक में एक लड़की समेत कुल 16 मजदूर सवार थे। बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘वाहन की रफ्तार तेज थी और सड़क पर गड्ढा होने के कारण वह पलट गया। घटना में 13 मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद किंगगांव राजा थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया तथा एक नाबालिग लड़की को भी बचाया गया। अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चावरिया के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर मजदूर बिहार और उत्तर प्रदेश के थे। उन्होंने कहा कि ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, मध्य प्रदेश के खरगोन के नायब तहसीलदार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को शुक्रवार रात को फोन पर बताया कि मृतकों में से आठ खरगोन जिले के पांच गांवों से थे। पुलिस का एक दल यहां से बुलढाणा जा रहा है और पोस्टमॉर्टम होने के बाद शवों को कल सुबह बुलढाणा से संभवत: खरगोन लाया जाएगा। इसी बीच, धार जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि धार जिले से तहसीलदार और पुलिस की टीम पांच शवों को लाने के लिए बुलढाणा के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने कहा कि बुलढाणा जिलाधिकारी ने खरगोन प्रशासन को सूचित किया कि वह कल सुबह पोस्टमॉर्टम करवाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे धार तक शव भेजने के लिए चार वाहनों की व्यवस्था कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे गांवों में मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दें और अंतिम संस्कार की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि हम मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद देने के बारे में भी विचार कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान जेल में बंद पूर्व PM इमरान खान को बड़ा झटका, सरकार इस आधार पर लगाने जा रही PTI पर बैन

विश्वPakistan: आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

विश्वशहबाज शरीफ पाकिस्तान के दोबारा बने प्रधानमंत्री, बहुमत न होने के बावजूद संसद में जीता विश्वास मत

विश्वपाकिस्तान: सरकार बनाने की रेस से बाहर हुए इमरान खान, पीटीआई केंद्र और पंजाब में विपक्ष में बैठने का किया फैसला

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत