ओडिशा में कोविड-19 के 12,852 नए मामले, 28 और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: May 23, 2021 19:33 IST2021-05-23T19:33:11+5:302021-05-23T19:33:11+5:30

ओडिशा में कोविड-19 के 12,852 नए मामले, 28 और लोगों की मौत
भुवनेश्वर, 23 मई ओडिशा में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 12,852 नए मामले आने से रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,92,382 हो गई। पिछले दो सप्ताह से लागू लॉकडाउन के बाद भी यहां मामलों में वृद्धि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण की वजह से 28 मरीजों की मौत हुई है, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,484 हो गई।
राज्य में 7,195 नए मामले पृथक-वास केंद्रों से सामने आए हैं जबकि 5,667 मामलों की जानकारी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान हुई।
खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 1,909 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कटक में 1,073 , अंगुल में 874, सुंदरगढ़ में 848, कालाहांडी में 668, मयूरभंज में 586 और बालासोर में 508 मामले सामने आए हैं।
राज्य में फिलहाल 1,11,862 मरीजों का उपचार चल रहा है और 5,77,983 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।