झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले
By भाषा | Updated: January 2, 2021 13:17 IST2021-01-02T13:17:03+5:302021-01-02T13:17:03+5:30

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले
रांची, दो जनवरी झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,15,241 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई । राज्य में संक्रमण से अबतक 1030 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में 1,12,529 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, वहीं 1682 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
पिछले 24 घंटों में कुल 12767 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 128 में संक्रमण की पुष्टि हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।