आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 12,634 नए मामले, 69 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: April 25, 2021 20:17 IST2021-04-25T20:17:37+5:302021-04-25T20:17:37+5:30

12,634 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 69 patients died. | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 12,634 नए मामले, 69 मरीजों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 12,634 नए मामले, 69 मरीजों की मौत

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 25 अप्रैल आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के रोजाना आने वालो नए मामलों में वृद्धि का दौर जारी है। यहां पर रविवार को संक्रमण के 12,634 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,33,560 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 69 संक्रमित की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 7685 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 4,304 मरीजों के ठीक होने के साथ संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या 9.36 लाख हो गई है।

विभाग ने बताया कि इस समय प्रदेश में 89,732 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि करीब 62 हजार नमूनों की जांच गत 24 घंटे में हुई है।

इस बीच राज्य सरकार ने बेहतर कोविड-19 प्रबंधन के लिए प्रत्येक जिले में 104 नंबर से कॉल सेंटर की स्थापना की है जिसमें अस्पताल, बिस्तर की उपलब्धता, जांच और टीकाकरण केंद्र संबंधी जानकारी मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12,634 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 69 patients died.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे