दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,254 नए मामले
By भाषा | Updated: March 24, 2021 21:59 IST2021-03-24T21:59:05+5:302021-03-24T21:59:05+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,254 नए मामले
नयी दिल्ली, 24 मार्च दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,254 नए मामले सामने आए जो कि पिछले तीन महीने से भी अधिक समय में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अभी 4,890 मरीज उपचाराधीन हैं।
संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 6,51,227 हो गए और अब तक 6.35 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।
कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार को आदेश दिया कि होली और नवरात्रि के दौरान सार्वजनिक तौर पर उत्सव मनाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।