बेंगलुरु, 10 दिसंबर कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,238 नए मामले सामने आये तथा 12 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8.97 लाख हो गई जबकि मृतकों की संख्या 11,912 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, आज 5,076 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 8.66 लाख लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
विभाग के अनुसार, राज्य में अभी 19,206 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बेंगलुरु शहर में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 701 नये मामले सामने आये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।