उत्तराखंड में सामने आये कोरोना वायरस के 1226 नये मामले, 32 मौतें

By भाषा | Updated: May 30, 2021 22:19 IST2021-05-30T22:19:50+5:302021-05-30T22:19:50+5:30

1226 new cases of corona virus surfaced in Uttarakhand, 32 deaths | उत्तराखंड में सामने आये कोरोना वायरस के 1226 नये मामले, 32 मौतें

उत्तराखंड में सामने आये कोरोना वायरस के 1226 नये मामले, 32 मौतें

देहरादून, 30 मई उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 1226 नए मरीज सामने आये और 32 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई जबकि ब्लैक फंगस से पीडित छह और मरीज सामने आए ।

यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 328338 हो चुकी है। आज सर्वाधिक 276 कोविड-19 मरीज पिथौरागढ जिले में मिले जबकि देहरादून में 241, हरिद्वार में 159 और पौडी गढवाल में 100 और टिहरी गढवाल में 94 मामले सामने आए।

इसके अलावा, 32मरीजों के दम तोड़ देने से प्रदेश में अब तक कुल 6401 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं ।

प्रदेश में उपचाराधीन मरीज 30357 हैं जबकि 285889 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं ।

इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के छह और मामले सामने आने से अब तक इस रोग के 198 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 15 की मृत्यु हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1226 new cases of corona virus surfaced in Uttarakhand, 32 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे