केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,246 नए मामले सामने आए, 166 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: June 15, 2021 20:18 IST2021-06-15T20:18:35+5:302021-06-15T20:18:35+5:30

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,246 नए मामले सामने आए, 166 मरीजों की मौत
तिरुवनंतपुरम, 15 जून केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,246 नए मामले सामने आए और महामारी से 166 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 27,48,204 हो गए और मृतकों की संख्या 11,508 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। पिछले एक दिन में 13,536 लोग ठीक हो गए जो संक्रमण के नए मामलों की संख्या से अधिक है।
राज्य में अब तक 26,23,904 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण की दर 11.76 प्रतिशत है। वर्तमान में राज्य में 1,12,361 लोग उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।