झारखंड में कोविड- 19 के 122 नये मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

By भाषा | Updated: December 28, 2020 01:39 IST2020-12-28T01:39:30+5:302020-12-28T01:39:30+5:30

122 new cases of Kovid-19 in Jharkhand, one patient died | झारखंड में कोविड- 19 के 122 नये मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

झारखंड में कोविड- 19 के 122 नये मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

रांची, 27 दिसंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,019 तक पहुंच गयी है। वहीं इस अवधि में संक्रमण के 122 नये मामले सामने आने से राज्य में अबतक इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,14,268 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार रात को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग की द्वारा रविवार रात को जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में अबतक सामने आए कोविड-19 के कुल 1,14,268 मरीजों में से 1,11,664 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

विभाग ने बताया कि इस समय 1,585 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत हुयी है जो धनबाद का रहने वाला था।

विभाग ने बताया कि इस अवधि में कुल 10,849 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 122 संक्रमित पाये गये।

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को सामने आए नए मामलों में राजधानी रांची के 53 , पूर्वी सिंहभूम के 45 और धनबाद के 15 मरीज शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 122 new cases of Kovid-19 in Jharkhand, one patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे