नौ दिसंबर के बाद से ब्रिटेन से 1,200 यात्री तेलंगाना पहुंचे

By भाषा | Updated: December 24, 2020 00:32 IST2020-12-24T00:32:41+5:302020-12-24T00:32:41+5:30

1,200 passengers from UK arrive in Telangana since 9 December | नौ दिसंबर के बाद से ब्रिटेन से 1,200 यात्री तेलंगाना पहुंचे

नौ दिसंबर के बाद से ब्रिटेन से 1,200 यात्री तेलंगाना पहुंचे

हैदराबाद, 23 दिसंबर कोरोना वायरस संक्रमण के नये स्वरूप की नौ दिसंबर को पहचान होने के बाद से ब्रिटेन से 1,200 यात्री तेलंगाना पहुंचे हैं । स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

तेलंगाना के जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ जी श्रीनिवास राव ने बयान जारी कर बताया कि जो लोग ब्रिटेन से वापस आये हैं हम उनकी जानकारी ले रहे हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जांच कर रहे हैं ।

बयान में कहा गया है कि ‘‘नौ दिसंबर से अब तक हमें 1,200 यात्रियों के ब्रिटेन से तेलंगाना पहुंचने के बारे में पता चला है ।’’

उन्होंने बताया कि जो लोग लौटे हैं उनमें से कोई भी वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,200 passengers from UK arrive in Telangana since 9 December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे