पश्चिम बंगाल: पिछले चार दिनों में जलपाईगुड़ी के अस्पताल में 120 से 150 बच्चों को किया गया भर्ती, जानें क्या है पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: September 13, 2021 03:34 PM2021-09-13T15:34:43+5:302021-09-13T15:45:36+5:30

जलपाईगुड़ी जिले के अस्पताल में पिछले चार दिन में 40 से 50 बच्चों को रोज भर्ती किया जा रहा है। एक बच्चा कोरोना संक्रमित भी मिला है।

120 to 150 kids admitted to Jalpaiguri hospital in 4 days official says influenza | पश्चिम बंगाल: पिछले चार दिनों में जलपाईगुड़ी के अस्पताल में 120 से 150 बच्चों को किया गया भर्ती, जानें क्या है पूरा मामला

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 120 से 150 बच्चों को किया गया अस्पताल में भर्ती (फाइल फोटो)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के अस्पताल में पिछले चार दिन में 40 से 50 बच्चों के रोजाना भर्ती किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि भर्ती किए गए 80 से 90 प्रतिशत बीमार बच्चों का कोविड टेस्ट किया गया एक बच्चा संक्रमित मिला। बच्चे को अस्पताल में न्यू बॉर्न केयर यूनिट में आइसोलेशन में रखा गया है। 

वहीं, बताया गया है करि एक से चार साल की उम्र के बाकी बच्चों को इन्फ्लूएंजा है और उनमें बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण हैं।

एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'मलेरिया और डेंगू की जांच की जा चुकी है। ज्यादा बच्चों को भर्ती करने के लिए 45 नए बिस्तर जोड़े गए हैं। हालात से बेहतर तरीके से निपटने के लिए शुक्रवार को नया वार्ड खोला गया। कोई प्रकोप हुआ है या नहीं, इसकी पहचान करने के लिए प्रशासन द्वारा नियमित तौर पर दौरे किए जा रहे हैं।' 

अधिकारी ने कहा, 'ये मामले बहुत चिंता पैदा करने वाले नहीं हैं, और डिस्चार्ज दर अधिक है। आज 48 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। बाल रोग विशेषज्ञ इन मामलों की जांच कर रहे हैं। अब तक, यह मौसमी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी का मामला लगता है।'

इस बीच रविवार को राज्य में कोविड -19 के 751 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 15,56,908 हो गए। वहीं, 10 और रोगियों के वायरस के कारण मरने के बाद कोविड से मरने वालों की कुल संख्या राज्य में 18,577 तक पहुंच गई है। सक्रिय मामले घटकर 8,187 रह गए हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटों में 757 कोविड रोगियों को छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही कुल 1,53,014 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। रिकवरी रेट राज्य में अभी 98.28 फीसदी है।

जहां तक टीकाकरण की बात है तो राज्य में रविवार को 5,68,364 कोविड खुराकें दी गई हैं। इसी के साथ 4,70,73,973 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

Web Title: 120 to 150 kids admitted to Jalpaiguri hospital in 4 days official says influenza

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे