महाराष्ट्र में एक व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार करने के आरोप में 12 लोगों पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: May 24, 2021 15:24 IST2021-05-24T15:24:01+5:302021-05-24T15:24:01+5:30

12 people booked in Maharashtra for social boycott of a person | महाराष्ट्र में एक व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार करने के आरोप में 12 लोगों पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र में एक व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार करने के आरोप में 12 लोगों पर मामला दर्ज

मुंबई, 24 मई महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक पुलिस पाटिल द्वारा गांव में एक सभागार के निर्माण पर आपत्ति करने के बाद उक्त व्यक्ति और उसके उसके रिश्तेदार का कथित तौर पर सामाजिक बहिष्कार करने के लिए 12 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

सोमवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना यहाँ से लगभग 580 किलोमीटर दूर चन्नी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनुना गांव में हुई।

चन्नी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, “पुलिस पाटिल (ग्रामीण स्तर पर पुलिस के साथ काम करने वाला व्यक्ति) रमेश कदम और उसके रिश्तेदार सोनुना गांव में पिछले 35 वर्षों से रह रहे हैं। उन्होंने एक मंदिर के बगल में बन रहे सभागार पर आपत्ति जताई। गांव के 12 लोगों ने कदम या उसके रिश्तेदार के साथ किसी को भी संबंध न रखने और अपनी दुकानों से सामान न देने का फरमान सुनाया।”

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों पर कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है लेकिन घटना के संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 people booked in Maharashtra for social boycott of a person

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे