गुजरात में कोविड-19 के 12 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: August 30, 2021 21:24 IST2021-08-30T21:24:34+5:302021-08-30T21:24:34+5:30

गुजरात में कोविड-19 के 12 नये मामले सामने आये
गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 12 नये मामले सामने आये जिनमें से तीन मामले अहमदाबाद के हैं। इससे राज्य में अब तक संक्रमित पाये गए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 8,25,410 हो गई जबकि मृतक संख्या 10,081 पर अपरिवर्तित रही। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों से 13 और लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दिये जाने के बाद अभी तक ठीक होने वालों की संख्या बढकर 8,15,179 हो गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब 150 उपचराधीन मरीज हैं जिनमें से चार की हालत नाजुक है।एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जन्माष्टमी उत्सव के लिए दूसरे दिन सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान निलंबित रहा। इसमें कहा गया है कि राज्य में अब तक 4,54,69,490 खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।