अंडमान में कोविड-19 के 12 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,924 हुई

By भाषा | Updated: December 28, 2020 10:55 IST2020-12-28T10:55:31+5:302020-12-28T10:55:31+5:30

12 new cases of Kovid-19 in Andaman, number of infected increased to 4,924 | अंडमान में कोविड-19 के 12 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,924 हुई

अंडमान में कोविड-19 के 12 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,924 हुई

पोर्ट ब्लेयर, 28 दिसंबर अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,924 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान के दौरान इन नए मामलों की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से नौ और लोगों के ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,798 हो गयी है।

अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 64 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि संक्रमण से अब तक 62 लोग दम तोड़ चुके हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 1,76,895 नमूनों की जांच हुई है और संक्रमण दर 2.78 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 new cases of Kovid-19 in Andaman, number of infected increased to 4,924

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे