पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 26, 2020 23:47 IST2020-12-26T23:47:00+5:302020-12-26T23:47:00+5:30

12 more patients died of corona virus infection in Punjab | पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत

चंडीगढ़, 26 दिसम्बर पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 12 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 307 नये मामले सामने आये। एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब बढ़कर 1,65,126 हो गई है जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,281 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 4,436 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक जांच के लिए 38,02,080 नमूने एकत्र किये गये हैं।

वहीं चंडीगढ़ में संक्रमण के 78 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,423 हो गई। वहीं एक और संक्रमित मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 315 हो गई।

जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या वर्तमान में 354 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 more patients died of corona virus infection in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे