जम्मू कश्मीर के गांव में आग से 12 मकान जलकर नष्ट
By भाषा | Updated: June 29, 2021 16:06 IST2021-06-29T16:06:45+5:302021-06-29T16:06:45+5:30

जम्मू कश्मीर के गांव में आग से 12 मकान जलकर नष्ट
बनिहाल/जम्मू, 29 जून जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के एक सुदूर गांव में मंगलवार को भीषण आग लगने से 12 मकान जलकर खाक हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि बनिहाल अनुमंडल से 28 किलोमीटर दूर खारी के घनी आबादी वाले हिजवा गांव में पूर्वान्ह्र लगभग 11 बजे एक मकान में आग लग गई और अन्य मकानों तक फैल गई।
अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस स्थानीय स्वयंसेवियों को आग बुझाने में मदद करने के लिए मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि बनिहाल शहर से दमकल गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया।
उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और सेना, पुलिस, दमकल कार्यालय, आपात सेवा कर्मियों और स्थानीय स्वयंसेवियों के संयुक्त प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया।
थाना प्रभारी नईम-उल-हक ने कहा कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।