लॉकडाउन के मुद्दे पर आज पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक, जानें बैठक से जुड़ी 12 बड़ी बातें 

By अनुराग आनंद | Published: April 27, 2020 03:08 PM2020-04-27T15:08:24+5:302020-04-27T15:08:24+5:30

मुख्यमंत्रियों के साथ आज हुई बैठक के बाद पीएम मोदी ने सभी सीएम से कहा कि हमें अर्थव्यवस्था को महत्व देना होगा और साथ ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई को भी जारी रखना होगा।

12 big things related to PM Modi's meeting with Chief Ministers on lockdown today | लॉकडाउन के मुद्दे पर आज पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक, जानें बैठक से जुड़ी 12 बड़ी बातें 

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने कहा कि लॉकडाउन जारी रहना चाहिए।हमें बहादुर बनना होगा और ऐसे सुधार लाने होंगे जो आम लोगों के जीवन को छूएः मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा

नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना महामारी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने लॉकडाउन पर आगे के फैसले को लेकर मुख्यमंत्रियों की राय जानने की कोशिश की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में मिलकर लड़ने का भरोसा सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों को दिया है।

आइए जानते हैं पीएम नरेंद्र मोदी के इस बैठक की 10 बड़ी बातें क्या है-

1 मुख्यमंत्रियों के साथ आज हुई बैठक के बाद पीएम मोदी ने सभी सीएम से कहा कि हमें अर्थव्यवस्था को महत्व देना होगा और साथ ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई को भी जारी रखना होगा।
2 पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने कहा कि लॉकडाउन जारी रहना चाहिए।
3 प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों ने बातचीत में आर्थिक चुनौतियों से निपटते हुए ,स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।  
4 हमें बहादुर बनना होगा और ऐसे सुधार लाने होंगे जो आम लोगों के जीवन को छूएः मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा। 
5 कोविड-19 का खतरा दूर-दूर तक खत्म होने वाला नहीं, इसलिए लगातार चौकस बने रहना बहुत अहम हैः मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा।  
6 राज्यों की कोशिश कोविड-19 रेड जोन को ऑरेंज जोन और फिर ग्रीन जोन में बदलने की होनी चाहिए : मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा । 
7 आने वाले महीनों में कोविड-19 असर दिखाता रहेगा। मास्क जिंदगी का हिस्सा होंगेः प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा।  
8 कोविड-19: लॉकडाउन के सकारात्मक नतीजे आए हैं। देश पिछले डेढ़ महीने में हजारों जानें बचा पाया हैः मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा।  
9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के महत्व पर अधिक से अधिक और सुधार उपायों को अपनाने के लिए समय का उपयोग करने पर जोर दिया।
10 प्रधानमंत्री ने मौसम में बदलाव के लिए मुख्यमंत्रियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि गर्मी और मानसून का आगमन हो रहा है और वे बीमारियां जो इस मौसम में संभावित रूप से सामने आ सकती हैं, इसके लिए आगे की रणनीति बनाएं।
11 केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कोरोना वायरस को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं।केरल ने अपने सुझाव लिखित रूप में दिए हैं।
12 उत्तराखंड CM कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि CM ने सुझाव दिया है कि मनरेगा मजदूरी रोजगार की अवधि वर्तमान 100 दिनों से बढ़ाकर 150 दिन कर दी जाए।

Web Title: 12 big things related to PM Modi's meeting with Chief Ministers on lockdown today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे